जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील परिसर में धरना

धरने को आज उस समय बड़ा समर्थन मिला जब चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण यादव और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर धरना स्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया।
 

धानापुर भूमि हेराफेरी प्रकरण का मामला

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में धरना

सकलडीहा तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सांसद-विधायक ने दिया समर्थन

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील सकलडीहा में धानापुर ग्राम सभा में जमीन के कागजातों में हेराफेरी और चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के आरोपों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील परिसर में आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। धरना स्थल पर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

dharna sakaldiha tehsil

किसान महासभा द्वारा उठाई गई बीस सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से धानापुर ग्राम सभा की जमीनों की जांच, दोषियों पर कार्रवाई, चकबंदी विभाग की जवाबदेही तय करना और पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह धरना जारी रहेगा।

धरने को आज उस समय बड़ा समर्थन मिला जब चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण यादव और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर धरना स्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन अब आर-पार की लड़ाई बन चुका है और किसानों को न्याय दिलाकर ही रुकेगा।

धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि ग्राम सभा की भूमि के साथ जिस प्रकार से कागजातों में हेराफेरी की गई है, वह न सिर्फ ग्रामीणों के अधिकारों का हनन है बल्कि सरकारी तंत्र की विफलता भी दर्शाता है। किसान नेताओं ने प्रशासन से तत्काल जांच बैठाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*