दबंगों को नहीं पुलिस का डर, सेना की तैयारी कर रहे युवक पीटकर किया लहूलुहान
थाने से लगा हुआ खेल के मैदान का है मामला
सेना की तैयारी कर रहे युवक को दबंगों ने जमकर पीटा
चाकू मारने की भी चर्चा
पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की कार्रवाई
चंदौली जिले के बलुआ थाना अन्तर्गत बलुआ में खेल के मैदान में दौड़ लगाकर सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवक को कुछ मनबढ़ लोगों ने अभद्र टिप्पणी करने लगे। विरोध करने पर गोल बनाकर मारने का युवक द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान मारने की धमकी भी दी जा रही है।
बता दें कि बलुआ थाना से लगा हुआ बाल्मीकि इण्टर कालेज का खेल का मैदान है, जहां पर अनेक लोग शाम को खेलने जाया करते हैं। वहीं पुलिस आर्मी व अन्य को कई प्रकार तैयारी करने वाले छात्र, युवक उसमें दौड़ भी लगाते हैं। साथ ही उसी खेल के मैदान में प्रशासन के लोग भी खेलते हैं। तमाम व्यवस्था के बीच थाने से लगा हुए खेल मैदान में इस तरह की घटना क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रखा है।
वहीं घायल अखिलेश पासवान ने बलुआ थाने में वांछित लोगों पीयूष कांत गुप्ता, राम किशोर गुप्ता, विकास गुप्ता तथा विशाल गुप्ता के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है और विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।
इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पुराने के लेकर मारपीट की बात कही जा रही है। लेकिन घायल अखिलेश पासवान की तहरीर पर समुचित धाराओं में वांछित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय रहा है। वहीं वांछित युवक के पिता भी थाने पर आये थे, उन्होंने बताया कि उनके बेटे अखिलेश पासवान को कुछ लोगों ने चाकू मार दिया है। लेकिन घायल थाने पर आने से बचता रहा। पूछने पर बताया कि घायल युवक चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गया है। वहां पर पुलिस के लोगों को भेजा गया तो वह चंदौली चला गया। ऐसे में बिना थाने के सूचना दिये कहीं जाना संदिग्ध प्रतीत होता है। हालांकि चन्दौली के लिये सिपाही को भेजा जा रहा है ताकि पता चल सके कि घायल को कितनी गम्भीर चोट लगी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*