जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अम्बेडकर प्रतिमा को चौराहे के बीच में स्थापित करने की मांग तेज, DM के पास पहुंची फरियाद ​​​​​​​

इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार के साथ कार्यकर्ता और स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिकारियों ने मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
 

आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

चौराहे का नाम 'अम्बेडकर चौक' रखने की मांग

जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार के साथ कार्यकर्ता  भी रहे मौजूद

चंदौली जिले में सकलडीहा चौराहे पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गोलाम्बर बनाकर चौराहे के मध्य स्थापित करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इसको लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

mang

बताते चलें कि प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि वर्ष 1995 में तत्कालीन ग्राम प्रधान श्री रामराज राजभर द्वारा भूमि प्रबंध समिति की बैठक में तीन डिसमिल जमीन "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क" के नाम से आवंटित की गई थी। वर्तमान में वहीं बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित है। जिसे स्थानीय लोग "डॉ. अंबेडकर चौक" के नाम से जानते हैं।

आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग की कि सामाजिक समरसता और दलित समाज की भावनाओं के सम्मान में बाबा साहेब की प्रतिमा को चौराहे के मध्य गोलाम्बर बनाकर स्थापित किया जाए और चौराहे का नाम औपचारिक रूप से "डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक" घोषित किया जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार के साथ कार्यकर्ता और स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिकारियों ने मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

इस पहल को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक चौराहे का नामकरण नहीं होता और प्रतिमा को उचित स्थान नहीं दिया जाता तब तक आंदोलनात्मक कार्यवाही की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*