जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंबेडकर की प्रतिमा विस्थापन पर बसपा का हंगामा, दी आंदोलन की चेतावनी

बाबा साहब की प्रतिमा न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश की सामाजिक चेतना का प्रतीक है। ऐसे में प्रतिमा को हटाने का प्रयास जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला होगा।
 

सकलडीहा बाजार तिराहे पर लगी अंबेडकर प्रतिमा पर विवाद

राजमार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रतिमा हटाने की प्रशासनिक तैयारी

बसपा विधानसभा अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुनःस्थापना से पहले हटाने का प्रयास हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिले के सकलडीहा बाजार तिराहे पर स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को राजमार्ग निर्माण कार्य के चलते हटाने की प्रशासनिक योजना सामने आने पर बहुजन समाज पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा-381 सकलडीहा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने उपजिलाधिकारी सकलडीहा को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि प्रतिमा को हाईवे किनारे किसी उपयुक्त स्थान पर पुनः स्थापित किए बिना विस्थापित करने का प्रयास किया गया तो पार्टी आंदोलन को विवश होगी।

बसपा नेताओं का कहना है कि बाबा साहब की प्रतिमा न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश की सामाजिक चेतना का प्रतीक है। ऐसे में प्रतिमा को हटाने का प्रयास जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला होगा। उन्होंने साफ कहा कि सकलडीहा बाजार क्षेत्र के भीतर ही राजमार्ग के किनारे पुनःस्थापना के बाद ही वर्तमान प्रतिमा को हटाया जाए, अन्यथा इसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 BSP Leaders Gyapan

इस दौरान बसपा जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान एवं विधानसभा प्रभारी स्वतंत्र प्रकाश दुबे भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि जनभावनाओं के विपरीत कोई निर्णय लिया गया तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।

बसपा नेताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाने की आजीवन लड़ाई लड़ी। उनकी प्रतिमा सम्मान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। इसे हटाने से पहले सभी वर्गों की भावनाओं का ध्यान रखा जाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*