जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिशन शक्ति के तहत जागरूकता अभियान जारी, छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

साथ ही साथ यह संदेश देने की कोशिश की गई कि महिलाओं के उत्पीड़न के बारे में पुलिस संवेदनशील है और तत्काल इस पर कार्यवाही की जाएगी। इसलिए लोगों को जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है।
 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अंजली गुप्ता बनी सकलडीहा कोतवाल

एक दिन के लिए दिया गया कोतवाल का चार्ज

लड़कियों को समझाइ गई पुलिस की कार्य प्रणाली

 चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली  पीजी कॉलेज से तहसील सकलडीहा क्षेत्राधिकारी कार्यालय सकलडीहा होते हुए थाना सकलडीहा पर पहुंची। जहां छात्राओं ने महिला उत्पीड़न से संबंधित महिला सहायता सुरक्षात्मक प्रशासनिक गतिविधियों को समझा।

Anjali Gupta one day inspector charge

 सकलडीहा के पुलिस  क्षेत्राधिकारी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ पैदल चल कोतवाली पहुंचे। वही कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिका अंजली गुप्ता को 1 दिन का थाने का प्रभार सौंपा तथा महाविद्यालय की समस्त बालिकाओं को पुलिस गतिविधियों के बारे में क्षेत्राधिकारी द्वारा संबोधित किया गया तथा पूरे थाने का भ्रमण करा कर जन सूचना प्रार्थना पत्र एवं शिकायत से संबंधित पूरी जानकारी दी गई ।

Anjali Gupta one day inspector charge

सकलडीहा के आज की मानद कोतवाली प्रभारी अंजली गुप्ता सहित महाविद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के संबंध में शपथ भी ग्रहण कराया गया।साथ ही साथ यह संदेश देने की कोशिश की गई कि महिलाओं के उत्पीड़न के बारे में पुलिस संवेदनशील है और तत्काल इस पर कार्यवाही की जाएगी। इसलिए लोगों को जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है।

Anjali Gupta one day inspector charge

मिशन शक्ति समन्वयक सकलडीहा पीजी कॉलेज की डॉक्टर सीता मिश्रा एवं उनके सहयोगी डॉक्टर वंदना, डॉक्टर मीनू जायसवाल, डॉक्टर रीता वर्मा एवं डॉक्टर अभय कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

Anjali Gupta one day inspector charge

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*