सरकार की सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कर रहे हैं कोशिश, ये है अंजनी सिंह का दावा
आनंद नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
परीक्षण शिविर में सैकड़ों मरीजों ने कराया चेकअप
44 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया आनंद नेत्रालय
चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के सौजन्य से क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान में परमहंस बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के पावन तपोभूमि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि जिसमें क्षेत्र के कवई पहाड़पुर, अकबालपुर, महुरा, खड़ान, कांधरपुर, भदाहूं, मिर्जापुर, महराई, सिहावल, नेगुरा, गौसपुर, बघरी, धरहरा, जमानिया सहित कई दर्जन गांवों के मरीजों ने अपना चेकअप कराया। आनंद नेत्रालय मुगलसराय के कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ निशांत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कुल 44 सभी मरीजों का ऑपरेशन आनंद नेत्रालय मुगलसराय में किया जाएगा। जिसमें से दो मरीज नाखूना के एवं बयालीस मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ ही लगभग दर्जनों मरीज जो हाई शुगर और हाई बीपी से प्रभावित मरीज थे। जिन्हें चिकित्सा सलाह देकर वापस कर दिया गया।
इस अवसर पर कैंप के आयोजक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि मैने हमेशा से ही दुःखी ग़रीब कमज़ोर जरूरतमंद असहाय लोगों की सेवा सहयोग को ही अपना धर्म माना है मेरे नजर में जनता ही जनार्दन भगवान है मैने हमेशा बिना किसी भेद भाव के जाति धर्म पार्टी मजहब के दुर्भाव से ऊपर उठकर जनसेवा किया है और करता रहूंगा।
सरकार की हर योजनाओं को जनता तक पहुंचाते रहने का काम करूंगा श्री सिंह ने कहा कि मैने प्रयास करके हर सोमवार को कमालपुर में रामलीला चबूतरा पर एवं हर मंगलवार को शहीद स्मारक धानापुर में स्थाई कैंप लगाने का कार्य किया है। इसके अलावा वर्षों पूर्व से हर शुक्रवार को बरहनी ब्लॉक के अमड़ा गांव में कैंप का आयोजन होता आ रहा है।
अंजनी सिंह ने इस कैंप आयोजन के लिए आनंद नेत्रालय डॉ निशांत सिंह एवं उनकी टीम को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर चंद्रावती देवी, सिंगारी देवी, मनराजी देवी, रसीदा बानो रामलाल राय, राजनाथ खरवार, रामधनी मौर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*