जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डूबे बालक का पुरागनेश के पास गंगा में मिला शव

मछुआरों ने देखा तो बालक के शव को किनारे लगाकर उसके पिता को फोन कर जानकारी दी। पिता ने कैलावर पुलिस चौकी को सूचना दी।
 

बालक के शव को किनारे लगाकर मछुआरों ने उसके पिता को फोन कर दी जानकारी

घटना के बाद स्वजन में पसरा मातम

चंदौली जिले में टांडाकला क्षेत्र के  कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव में बीते मंगलवार को गंगा में डूबे श्याम सुंदर के बालक अंश का शव बुधवार की रात पुरागनेश मृतकअश गंगा तट के समीप उतराया हुआ मिला।

आपको बता दें कि मछुआरों ने देखा तो बालक के शव को किनारे लगाकर उसके पिता को फोन कर जानकारी दी। पिता ने कैलावर पुलिस चौकी को सूचना दी।

बताते चलें कि कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव निवासी श्यामसुंदर के पुत्र अपने दादा शिवनारायण निषाद व दादी कौशल्या देवी के साथ सुबह नाव से गंगा किनारे रेत पर बोई गई सब्जी की देखरेख करने के लिए गया था।

 वहीं, मड़ई में दोपहर में खाना खाने के बाद दादा-दादी अंश को लेकर सो गए। जब अंश की नींद खुली तो वह गंगा किनारे खड़ी नाव पर बैठने के लिए पहुंच गया था। शायद धक्का देने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया था।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गृजेश सिंह की सूचना पर गुरुवार को पहुंचे लेखपाल अनिल कुमार ने कांवर मड़ईया गांव मृतक के घर पहुंचकर आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद देने की बात कही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*