जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा लेकर एंटीरोमियो दल कर रहा है जागरूक

बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की टीम एसआई ,संजू, अवनीश शुक्ला हर कालेजों व सन्दिग्ध स्थानों पर  महिलाओं  व बालिकाओं से वार्ता कर लोगो को अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर रही है ।
 

चहनिया कस्बा में महिलाओं व छात्राओ को दी जानकारी

अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक करती दिखी पुलिस टीम

एंटीरोमियो दल टीम की है एक्टिव

चंदौली जिले के  चहनिया बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की एंटीरोमियो दल सक्रिय है । क्षेत्र के हर एक विद्यालयों , कस्बा,जीप स्टैंड,सन्दिग्ध जगहों पर, महिलाओं  व बालिकाओं से वार्ता कर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक कर  उन्हें आगाह कर रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर किसी घटना की अनहोनी पर तत्काल फोन करने को अलर्ट किया ।

     Anti romiyo team
  बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की टीम एसआई ,संजू, अवनीश शुक्ला हर कालेजों व सन्दिग्ध स्थानों पर  महिलाओं  व बालिकाओं से वार्ता कर लोगो को अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर रही है । उनके सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रही है । वही कोई परेशान कर रहा है तो शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर वीपेन पावर- 1090 ,  महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, बलुआ थाना सीयुजी नम्बर पर फोन कर अपनी सुरक्षा के बारे में अवगत करा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*