जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्रिकेट खेलने के दौरान लगी चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में तोड़ा दम

सोमवार की शाम अचानक किशोर के सीने में दर्द होने लगा। इस दौरान परिजन समीप के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।
 

धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर की घटना

शनिवार को क्रिकेट खेलते समय हुआ था घायल

वाराणसी के अस्पताल में चल रहा था इलाज

मंगलवार को हो गयी अर्जुन की मौत

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी खुशियाल राजभर का 16 वर्षीय अर्जुन राजभर बीते दिनों क्रिकेट खेलने के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गया था। किशोर का वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वही मंगलवार को सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है।

आपको बता दें कि  इनायतपुर गांव निवासी खुशियाल राजभर का 16 वर्षीय छोटा पुत्र अर्जुन राजभर कमालपुर इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। वह बीते शनिवार को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान रन लेने के चक्कर में सामने वाले खिलाड़ी से टकरा गया। इससे उसके सीने में चोट लग गई, लेकिन परिजनों को नहीं बताया।

बताते चलें कि सोमवार की शाम अचानक किशोर के सीने में दर्द होने लगा। इस दौरान परिजन समीप के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के पिता खुशियाल राजभर, मो कुंती देवी व भाई परदेशी का रो रोकर बुरा हाल रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*