जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा-चहनिया में मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की मांग, भाजपा नेता ने मंत्री अनिल राजभर से मांगी मदद

कैबिनेट मंत्री ने अपनी गृहक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों का एहसास कराते हुए इस कार्य को निश्चित पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।
 

लखनऊ स्थित सचिवालय में कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनिल राजभर को पत्रक देकर भाजपा नेता ने की मांग

अरविंद पांडेय ने मांगा दो मोबाइल ट्रांसफॉर्मर

चंदौली जिले की सकलडीहा विधानसभा सकलडीहा के भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से लखनऊ सचिवालय में भेंट कर सकलडीहा और चहनिया क़स्बा में मोबाइल ट्रांसफ़ॉर्मर लगाने हेतु पत्रक सौंपा। इसके पहले भी भाजपा नेता ने कई योजनाओं को लाकर विकास कराने में सहयोग किया है । कैबिनेट मंत्री ने जल्द मोबाइल ट्रांसफार्मर व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
        
भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा सकलडीहा के दो प्रमुख क़स्बे हैं, जिसमें सकलडीहा तहसील मुख्यालय एवं चहनिया ब्लॉक मुख्यालय है। इन दोनों क़स्बों की दैनिक दिनचर्या एवं व्यापार विद्युत पर निर्भर है। माँग क्षमता के अनुरूप विद्युत उपलब्ध ना होने के कारण क़स्बे का कोई ना कोई ट्रांसफॉर्मर हमेशा जला रहता है । अभी हाल-फ़िलहाल बीती गर्मी में क़स्बा वासियों ने काफ़ी जलालत झेली है। तहसील और ब्लाक मुख्यालय होने के कारण लगभग 500 राजस्व गाँव इन्ही केंद्रों पर निर्भर है। ऐसी स्थिति में दोनों क़स्बों में एक-एक ट्रांसफार्मर अति आवश्यक है ।

minister anil rajbhar

इसके साथ ही कहा कि कैबिनेट मंत्री ने अपनी गृहक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों का एहसास कराते हुए इस कार्य को निश्चित पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही मंत्री ने जलपुलिस चौकी बलुआ, बलुआ पक्का पुल पर लाइट, शवदाह पैड, सांस्कृतिक मंच, किसान मण्डी, अग्नि शमन केन्द्र, निर्माणाधीन मानसिक ममता विद्यालय, अनुसूचित जाति छात्रावास सकलडीहा से संबंधी टेलिफ़ोनिक वार्ता एवं पत्राचार के माध्यम से सभी कार्यों के प्रक्रियागत स्थिति की जानकारी लिए एवं इसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*