समाज कल्याण मंत्री से भेंट कर भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने रखी विकास की मांग

लखनऊ में मंत्री असीम अरुण से मिले भाजपा नेता अरविंद पांडेय
अनुसूचित जाति छात्रावास की मरम्मत को लेकर विस्तृत चर्चा
मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग सुविधा देने की योजना पर चर्चा
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए प्रत्यनशील सकलडीहा विधान सभा के भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय शनिवार को लखनऊ में भागीदारी भवन में यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात कर अपने प्रधान सम्पादन की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका "दूरदर्शी दर्पण" का महाकुंभ विशेषांक भेंट किया । वही चहनियां में अनुसूचित जाति छात्रावास के मरम्मत के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किया ।

इस दौरान समाज कल्याण मंत्री को भेंट करते हुए मासिक पत्रिका के बारे में इसमे महाकुंभ की विविध जानकारियां, समाज से जुड़े तथ्य, बच्चो के पढ़ाई से सम्बंधित जानकारियां, देश और प्रदेश की राजनीति, ज्ञान गंगा और सिनेमा आदि कालम के बारे में जानकारियां दिया। इसके बाद अरबिंद पाण्डेय के प्रयास से चहनियां में अनुसूचित छात्रावास मरम्मत के लिए पास हुए 44.36 लाख रुपये से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए राज्य मंत्री से लंबी वार्ता हुआ । जिसमे अरबिंद पाण्डेय ने सभी सुबिधायो और रँगरोपन की बात कही।

बताते चलें कि राज्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति छात्रावास के मेधावी छात्रों को चयनित करके शहरी कोचिंग सेंटरों में निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान सरकार की योजना में किया गया है। चहनिया जैसे पिछड़े ग्रामीण इलाके की प्रतिभाओं को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए और अधिक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक हितों के लिए प्रयास करने हेतु भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिन एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है उसकी संकल्पना भी आपमें पूर्ण हो रही है। उन्होंने निविदा के बाद इसका शिलान्यास करने स्वयं आने का आश्वासन भी दिया है।
इस दौरान कन्नौज के गोपाल पाण्डेय,साहिल ढल,नितेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*