असना ने टीचर्स प्रीमियर लीग ट्रॉफी पर किया कब्जा, घोसवा को 47 रन से हराया

बरहनी के किसान इंटर कॉलेज में टूर्नामेंट का हुआ समापन
फाइनल में असना और घोसवा के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
टीचर्स प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमों ने लिया हिस्सा
चंदौली जिले के किसान इंटर कालेज बरहनी में सात दिवसीय टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का समापन शनिवार को सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच में घोसवा व असना के बीच खेला गया। इसमें घोसवा की टीम को हराकर असना ने 47 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था।

आपको बता दें कि टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमें कम्हरिया,अरंगी, मुहम्मदपुर,घोसवा, असना, छतेंम, बगही आदि टीम शामिल रहे। फाइनल मैच घोसवा व असना के बीच सम्पन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी अजीत पाल ने फाइनल मैच का टॉस कराया। इसमें असना न्यायपंचायत ने कप्तान रणविजय सिंह के नेतृत्व में 148 रन बनाया। घोसवा की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए कप्तान शक्ति झा के नेतृत्व में 101 रन बनाएं। प्रतियोगिता में असना न्याय पंचायत ने 47 रन से मैच जीता। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर कब्जा जमाया। वही उन्होंने टीचर्स प्रीमियर लीग खेल अगले वर्ष में भी करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर आयोजक एवं संरक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत पाल, संजय सिंह नूरी, वरिष्ठ शिक्षक बलराम पाठक, भरत सिंह , रामबिलास यादव , अजय यादव राकेश राय , प्रशांत सिंह आदि रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*