हत्या की कोशिश में वांछित अशोक सिंह को धीना पुलिस ने भेजा जेल

धीना पुलिस ने अशोक सिंह को दबोचा
हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त है अशोक सिंह
धीना पुलिस टीम ने खजरा सिरकलपुर मोड़ पर पकड़ा
चंदौली जिले की धीना कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम अशोक सिंह है। उसके ऊपर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम को दिनांक 5 मार्च 2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना के बाद दबोच लिया गया।

बताया जा रहा है कि धीना थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 14/2025 धारा 115(2)/352/109/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक सिंह पुत्र स्व. कैलाश सिंह निवासी ग्राम एवती थाना धीना जनपद चन्दौली कही दूर भागने के फिराक में खजरा सिरकलपुर मोड़ पर खड़ा हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक लल्लन पुरी द्वारा मौके पर पहुचकर अभियुक्त अशोक सिंह पुत्र स्व. कैलाश सिंह को दबोच लिया।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ साथ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह और लल्लन पुरी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*