विनय कुमार सिंह ने किया कन्दवा थाने का औचक निरीक्षण, कई गड़बड़ियों पर दिए निर्देश
चंदौली जिले में विनय कुमार सिंह द्वारा थाना कन्दवा जनपद-चन्दौली का औचक निरीक्षण किया गया है । इसके साथ ही अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कन्दवा भी उपस्थित रहे।
बताते चले कि आज विनय कुमार सिंह द्वारा थाना कन्दवा जनपद-चन्दौली का औचक निरीक्षण कर जनसुनवाई रजिस्टर, थाना कार्यालय, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बैरक, शौचालय, हवालात का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जनसुनवाई रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध के क्रमानुसार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया। मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलिल स्वरुप आदर्श को निर्देशित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*