रामनगर के राम का किरदार निभाने वाले बालक का स्वागत, विद्यालय पहुंचने पर हुआ स्वागत
मारूफपुर स्थित आदर्श माँ गायत्री जूनियर हाईस्कूल का है छात्र
रामनगर की रामलीला में राम बने थे अथर्व पाण्डेय
राम का स्वागत करते दिखे स्कूल के शिक्षक
चंदौली के पड़ोसी जिले वाराणसी के रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में राम का किरदार निभाकर घर वापस लौटने व अपने विद्यालय आदर्श माँ गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शेरपुर मारूफपुर में पहुँचने पर प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने जोरदार स्वागत किया।
स्वागत के दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने अंग वस्त्र और माल्यार्पण करके मुंह मीठा कराया। साथ ही सभी शिक्षकों व छात्रों ने पुष्प वर्षा करके राम बने अथर्व पाण्डेय का स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र द्वारा विश्व स्तरीय रामलीला में अभिनय करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
उन्होंने कहा कि ऊँचे स्तर पर पहुंचना या ऊँचे लोगों का किरदार निभाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि उन किरदार को अपने जीवन में आत्मसात करके आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जयघोष करके अभिवादन किया।
इस दौरान मुख्य रुप से पारस पाण्डेय, कमला कुशवाहा, अश्वनी पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, अनामिका यादव, शैलेश श्रीवास्तव, संजीव त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक व छात्र गण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*