अवधेश सिंह व डम्पी सिंह में कौन बनेगा सकलडीहा का नया ब्लॉक प्रमुख, शुरू हो गयी गुणा-गणित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन के बाद अब ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।
चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत पद( प्रमुख ) के लिए दावेदारी करने वालों में अभी तक दो नाम सामने आए हैं। सकलडीहा क्षेत्र के मनिहारा गांव निवासी अवधेश सिंह व भोजापुर गांव के निवासी सुजीत उर्फ डम्पी सिंह चुनाव मैदान में उतर कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने में जुटे हुए हैं।
हालांकि प्रमुख पद के दावेदार अवधेश सिंह व उनकी पत्नी तथा एक समर्थक तीन लोग पहले से ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, जबकि सुजीत उर्फ डम्पी सिंह अपने गांव से भारी मतों से बीडीसी पद पर विजय हासिल की है। सकलडीहा ब्लाक की प्रमुख की सीट सामान्य कोटे के लिए निर्धारित की गई है। जिस पर प्रमुख पद की दावेदारी के लिए पहले से ही रस्साकशी चल रही है। अब प्रमुख बनने के लिए दोनों दावेदार बीडीसीयो को शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट पैक देकर अपने पाले में खींचने में लग गए हैं।
इस चुनाव में पार्टी भी अपने दावेदारों को उतारने की बात कह रही है। अब देखना है कि इन दो प्रमुख दावेदारों में कौन पार्टी अपना उम्मीदवार बनाती है। हालांकि इस चुनाव में” बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया” का ही खेल परदे के पीछे चलता है। बीडीसी को अपने पाले में लाने के लिए लोग बीडीसी की हर ख्वाहिश पूरी करते हैं और मुह से निकली हर बात को दिल खोल कर माना जाता है।
इसीलिए चुनाव के बाद से ही यह खेल जारी है। हर किसी की अधिक से अधिक बीडीसी अपने पाले में करने की योजना है, जो अधिक अपने पाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कर लेगा, वही प्रमुख पद पर काबिज होगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






