जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

धानापुर  में रामजी प्रधान के कार्यालय पर जनता सेवा सदन हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर लगभग 20 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।
 

धानापुर में कैम्प लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

जनता सेवा सदन हॉस्पिटल के कर्मियों ने बनाया आयुष्मान कार्ड

20 लाभार्थियों का  बनाया गया आयुष्मान कार्ड

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को वय वंदन योजना से आच्छादित कर दिया गया है ।

आपको बता दें कि उक्त योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा आबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है। जिसके क्रम में  धानापुर  में रामजी प्रधान के कार्यालय पर जनता सेवा सदन हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर लगभग 20 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।

बताते चलें कि कि जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया के प्रबंधक डॉ अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी के साथ वहां उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड से जुड़ा लाभ के बारे में भी बताया गया एवं अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय  सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान उपस्थित होकर सोमरा कुशवाहा, छबिनाथ, शिवचन्द, मेवालाल खरवार,आसमा बानो, देवनाथ, शेषनाथ, राजनाथ, मीना आदि ने लाभ लिया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*