आयुष्मान कार्ड कैंप में बने 82 कार्ड, अब उठा सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ
जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह की पहल
पंचायत भवन के प्रांगण में बने 82 गोल्डेन कार्ड
इन गांवों के लोगों ने उठाया लाभ
चंदौली जिले के कमालपुर स्थित पंचायत भवन पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के प्रयास पर चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर जेपी गुप्ता के निर्देश से पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल की मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कमालपुर, जनौली, जमुर्खा, असवरिया, बभनियांव, कवई, नौरंगाबाद, इनायतपुर, बहेरी, चिलबिली सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से सैकड़ों लोग कैंप में शामिल हुए।
इस दौरान कुछ लोगों का फिंगर आधार से मैच न करने पर आधार में संशोधन कराने की बात कही गयी, ज़बकि 82 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कैंप में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से लेकर सायं चार बजे भीड़ लगी रही। पूरे दिन लोग बारी बारी कैंप में आते जाते शामिल होते गए।
बताया जा रहा है कि कैंप के सफल आयोजन के लिए अंजनी सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक धानापुर डॉक्टर जेपी गुप्ता सहित उनकी पूरी टीम एवं बेहतरीन सहयोग के लिए मुहम्मद इमरान का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कैंप में शामिल होने के लिए क्षेत्र सहित कमालपुर बाज़ार की सम्मानित जनता व व्यापारी बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया।
अंजनी सिंह ने कहा कि मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे और सही तरीके से पहुंचे। आज के कैंप में जो लोग किन्हीं कारणों से कैंप में नहीं पहुंच पाए छूट गए हैं, उनके लिए अगले हफ़्ते फिर से पंचायत भवन पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इस प्रकार से कैंप अयोजित कराने का काम करेंगे, जिससे लोगों तक सरकार द्वारा जारी सुविधाओं को पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर सदानंद खरवार, नीरज अग्रहरी, अरविंद वर्मा, अशोक मौर्या, अब्दुल हमीद, मुन्ना, मिथलेश, देवेंद्र उपाध्याय, घनश्याम जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*