जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनता सेवा सदन हॉस्पिटल पर कैम्प लगाकर बनाये गये आयुष्मान कार्ड

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश पर सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड मथेला स्थित जनता सेवा सदन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों का बनाया गया। 

 

जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश पर कैंप

आयुष्मान कार्ड के लिए मथेला में कैम्प

आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में भी दी गयी जानकारी 
 

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश पर सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड मथेला स्थित जनता सेवा सदन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों का बनाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने आयुष्मान कार्ड के बारे में लोगों को बताया। 


बताते चलें कि सरकार द्वारा अतिमहत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड के जरिये लोगों को लाभ पहुचाने के लिए जगह जगह कैम्प लगाया जा रहा है । इसी क्रम में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली के निर्देश पर मथेला में जनता सेवा सदन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर चन्दौली सीएमओ आफिस से आये डीआईएसएम दीपक कुमार तथा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेश्वर दास द्वारा दर्जनों पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया । 

Ayushman cards camp J

कैम्प में लोगों को जानकारी देते हुए डीआईएसएम दीपक कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के जो पात्र हैं, उनको सरकार द्वारा कार्ड मुहैया कराया जा रहा है, जिससे गरीब वर्ग के लोग अपना इलाज करा सकें । पहले लोग पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे । सरकार की यह योजना लोगो को संजीवनी का कार्य कर रही है। आगे भी यह कैम्प चलता रहेगा। 

 इस दौरान सतीश कुमार, बिपिन कुमार, बंदना, सरिता, गोल्डी आदि उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*