कालेश्वर महादेव मंदिर का दक्षिण भारत की शिल्प शैली में हो रहा है सुंदरीकरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से सम्बद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर का दक्षिण भारत की शिल्प शैली में सुंदरीकरण शुरू हो गया है। मंदिर में मार्बल लगाकर रंग-बिरंगी एलईडी रोशनी से जगमग किया जाएगा। मंदिर के सुंदरीकरण से श्रद्धालुओं में प्रसन्नता है।
काशी विश्वनाथ मंदिर से सम्बद्ध स्वंय भू कालेश्वर महोदव मंदिर के सुंदरीकरण की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। बीते दिनों बरठी उच्चत्तर बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम में आए केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने मंदिर के सुंदरीकरण की घोषणा की थी। इस क्रम में एक सप्ताह से मंदिर का सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के नकेल कसने के बाद ठीकेदार योगेश नारायण सिंह ने बताया कि मंदिर का प्रवेश व निकास द्वार को दक्षिण दक्षिण भारत शैली में निर्मित किया जाएगा। रंगीन एलईडी की रोशनी से मंदिर को सजाया जाएगा। इससे मंदिर की शोभा और बढ़ेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






