जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कालेश्वरनाथ नाथ मंदिर में घटिया काम की खुली पोल, गिरा मंदिर का छज्जा

 

 चन्दौली के सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के सौजन्य से सकलडीहा क्षेत्र के चतुर्भुज स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर का करोड़ों रुपये लगाकर जीर्णोद्धार किया गया है, लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में स्थित एक मंदिर का छत गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

BABA KALESHWAR
 ग्रामीणों की माने तो जिस मंदिर की छत गिरी है, उस मंदिर में प्रत्येक रविवार को शिव चर्चा होती है। लोग उसी बरामद में बैठते हैं। अगर यही घटना रविवार को होती तो कई लोगों की जान चली जाती। भगवान की कृपा रही कि छत के गिरने की घटना एक दिन बाद हुई।कुछ दिन पूर्व ही मंदिर के छत के मरम्मत का कार्य भी किया गया था उसके बावजूद मंदिर का छत गिर गया । इसमें पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है। जबकि ठेकेदार योगेश सिंह ने बताया कि मंदिर के ऊपर का छत बनाया गया था और नीचे की पटिया तथा पिलर पुराने थे जो नोना लगने के कारण गिर गए हैं। इस संबंध में विभाग से बात हुई है और पूरे मंदिर की छत को तोड़कर उस पर आरसीसी ढलैया करके उसे पुनः बनाया जाएगा।


 आसपास के ग्रामीण यही मान रहे थे कि छत गिरने की घटना तो होनी थी, लेकिन भगवान की कृपा रही कि 1 दिन बाद हुई नहीं तो कहीं रविवार को होती तो कई लोग काल कवलित हो जाते।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*