जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम धाम जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलजीवन मिशन ने खोद रहा गढ्ढा, लोग हो रहे नाराज

कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त किये जाने का दावा किया रहा है, तो दूसरी तरफ जलजीवन मिशन के अधिशाषी अभियंता द्वारा लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ही गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है
 

एक तरफ हो रही है जन्मदिन की तैयारी

दूसरी तरफ मनमाना काम करवा रहे जल-जीवन मिशन के अभियंता

अब बरसात के सीजन में पाइप लाइन बिछाने का कर रहे काम 
 

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त किये जाने का दावा किया रहा है, तो दूसरी तरफ जलजीवन मिशन के अधिशाषी अभियंता द्वारा लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ही गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे रास्ता खराब होने की संभावना बढ़ गयी है, जबकि कीनाराम महोत्सव में केवल 8 दिन ही शेष हैं,  जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने लगा है। 

इस मामले को लेकर कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है और याद दिलाया है कि रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह 1 से 3 सितंबर को है । 1 अगस्त को जिलाधिकारी चन्दौली ने बैठक कर कीनाराम धाम रामगढ़ जाने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा जब सभी मार्गो को दुरुस्त कराये जाने का कार्य शुरू हुआ तो इसी में जलजीवन मिशन द्वारा भी गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हो गया है । 

jal jeevan misson EE Pipe line x

साथ में याद दिलाया कि लक्ष्मणगढ़ मार्ग से हजारों की संख्या में लोग बाबा कीनाराम धाम जाते हैं । यहां जलजीवन मिशन द्वारा गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा है, जबकि महोत्सव मात्र आठ दिन और शेष रह गया है । इस समय गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने को लेकर ग्रामीणो ने विरोध भी किया, लेकिन विभागीय ठेकेदार नहीं माने और खुदाई का काम जारी रखा ।

jal jeevan misson EE Pipe line x

 कीनाराम महोत्सव के संयोजक अजीत सिंह ने विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात भी किया। कोई सन्तुष्ट जबाब न मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत मैसेज भेजकर सीधे जिले के जिलाधिकारी से किया। अजीत सिंह ने कहा कि कीनाराम महोत्सव में लाखों की भीड़ आती है। यदि जरा सी भी बारिश हो जाय तो मार्ग पर चलना दुश्वार हो जायेगा। एक तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य चल रहा है तो इसी समय इनका भी नाटक शुरू हो गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*