जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीठाधीश्वर ने कीनाराम जन्मोत्सव में आये साधु संतों को भोजन कराकर नम आखों से दी विदाई

पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ों अघोर सम्प्रदाय व वैष्णव सम्प्रदाय के सभी साधु संतों को भोजन कराया। फिर उन्हें अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर नम आंखों से विदा किया।
 

रामगढ़ मठ में साधु संतों को कराया गया भोजन

भोजन के बाद पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने की विदाई

सभी लोगों का जताया दिल से आभार

चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह मनाने के बाद मंगलवार को पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने अघोर सम्प्रदाय एवं वैष्णव सम्प्रदाय को भोजन कराकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदाई दिया। बाबा कीनाराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।

baba kinaram janmotsava vidayee

हर साल की तरह इस साल भी रामगढ़ मठ में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय 1 से 3 सितंबर को जन्मोत्सव समारोह मंगलवार की देर रात को सम्पन्न हुआ। इसके बाद बुधवार को पीठाधीश्वर के पहुंचने पर लोगों ने आशीर्वाद लिया। पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ों अघोर सम्प्रदाय व वैष्णव सम्प्रदाय के सभी साधु संतों को भोजन कराया। फिर उन्हें अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर नम आंखों से विदा किया।

baba kinaram janmotsava vidayee

इसके अलावा महोत्सव के सकुशल संपन्न होने पर उन्होंने जिलाधिकारी, सभी प्रशासनिक अधिकारियों, साधु संतों व श्रद्धालुओं को जन्मोत्सव समारोह में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह, प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, धनंजय सिंह, प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, पंकज पाण्डेय, प्रभु नारायण सिंह, रितेश पाण्डेय, मिथिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

baba kinaram janmotsava vidayee

तीन दिनों तक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मठ प्रबंधन के अजीत सिंह, अरुण सिंह, धनंजय सिंह, रूबी सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा , बलुआ एसओ व सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*