जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समाप्त, साधु संतों को सम्मानित कर की गयी विदाई

शनिवार को पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन में जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ों अघोर सम्प्रदाय व वैष्णव सम्प्रदाय के  साधु संतों को विदाई दी गयी । मठ के व्यवस्थापक व कार्यकर्ताओं द्वारा सभी साधु संतों को भोजन कराया गया ।
 

रामगढ़ मठ में साधु संतों को कराया गया भोजन

मठ के लोगों ने सम्मान के साथ की विदाई

समारोह के बाद हर साल की जाती है सबकी विदाई

चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह मनाने के बाद शनिवार को अघोर सम्प्रदाय एवं वैष्णव सम्प्रदाय को भोजन कराकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते सबको विदाई दी गयी।। बाबा कीनाराम के जयघोष से पुरा मठ गुंजायमान हो उठा ।
         
  रामगढ़ मठ में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय 13 से 15 सितंबर को जन्मोत्सव समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ । शनिवार को पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन में जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ों अघोर सम्प्रदाय व वैष्णव सम्प्रदाय के  साधु संतों को विदाई दी गयी । मठ के व्यवस्थापक व कार्यकर्ताओं द्वारा सभी साधु संतों को भोजन कराया गया । फिर उन्हें अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया ।

 इस दौरान सहयोगी प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ पाये । उन्होंने सभी जिलाधिकारी, प्रसासनिक अधिकारीयो ,साधु संतों व श्रद्धालुओं को जन्मोत्सव समारोह सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
         
 इस दौरान प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, प्रबंधक धनंजय सिंह, पंकज पाण्डेय, प्रभु नारायण सिंह, अश्विनी सिंह, विपुल दादा, कृष्ण कुमार सिंह, राजदीप सिंह, दिनेश सोनकर, रमेश राय, अभिषेक सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*