जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का अवतरण दिवस पर धूमधाम, ली गयी एक शपथ

बाबा कीनाराम जी के अवतार स्वरूप बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के रूप में बाबा कीनाराम जी बचे शेष कार्यों को वर्तमान में धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।
 

सहकारिता विभाग द्वारा जन्म मनाया गया समारोह

वाराणसी मण्डल के अधिकारी हुए सम्मिलित

पूरे भारत में हर मठों पर बाबा का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया

चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बुधवार की शाम को सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि पीसीएफ बी पैक्स नादी निधौरा चहनियां के अजीत सिंह के नेतृत्व में बाबा कीनाराम के ग्यारहवें रुद्र अवतार बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का 55वां अवतरण दिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। वही विभाग के मण्डल स्तर से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारियों सहित सचिवों ने विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार को खत्म करने की शपथ ली गयी।
            baba kinaram math
 इस दौरान प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि बाबा कीनाराम जी के अवतार स्वरूप बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के रूप में बाबा कीनाराम जी बचे शेष कार्यों को वर्तमान में धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं। इनकी महिमा किसी से छिपी नहीं है। पूरे भारत वर्ष के सभी मठों में आज इनका जन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है। आज इनके अवतरण दिवस पर सहकारिता विभाग ने ये शपथ लिया है कि जनपद चन्दौली समेत पूरे वाराणसी मण्डल में किसानों का शोषण बन्द किया जायेगा और पूरे सहकारिता विभाग द्वारा किसान हितों की पूरी सुरक्षा किया जायेगा।
           baba kinaram math
इस अवसर पर उपायुक्त एवं उपनिबंधक वाराणसी मण्डल अजीत सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चन्दौली अजय कुमार मौर्या, क्षेत्रीय सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक मंडलीय कार्यालय सुधीर पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक वाराणसी सचिव एके कुशवाहा, अपर जिला सहकारी अधिकारी अरुण सिंह, शिव भगवान द्विवेदी, चन्दन यादव, आरपी सिंह, नीरज आनन्द, सन्तोष कुमार, एडीओ संजीव सिंह, आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, शरद कुमार सिंह, राजेश सिंह मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*