चहनियां चौराहे पर पहुंची बाबू सिंह कुशवाहा की रथयात्रा, सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा में लोगों को ललकारा
सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा में क्या-क्या बोले बाबू सिंह कुशवाहा
चहनियां चौराहे पर लोगों से मांगा सहयोग
सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा के दौरान सक्रिय दिखे बाबू सिंह कुशवाहा
चंदौली जिले में आयी जन अधिकारी पार्टी के तत्वाधान में सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा चन्दौली, सकलडीहा, धानापुर होते हुए आगे रवाना हुयी। इस दौरान जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा बुलंद करने के साथ-साथ सबको शिक्षा एक समान, गरीब हो या धनवान की बात समझायी गयी।
आज यह यात्रा सोमवार को चहनियां चौराहे पर पहुंची । जहां सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा में जन अधिकार पार्टी के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने लोगों को सम्बोधित किया। साथ ही साथ लोगों का सहयोग मांगा।
इस दौरान कहा कि आजादी के 76 वर्षों के उपरांत आज भी पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समाज अपने हक के हिस्से से वंचित हैं। यह समाज राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक सभी क्षेत्रों में अत्यंत पिछड़ा हुआ है। भारत के आजादी के लगभग 45 वर्षों के उपरांत मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने से पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला। किन्तु अब तक की सत्तासीन सरकारों ने आरक्षण को येनकेन प्रकारेण से रोकने का काम किया है।
आज देश में पिछड़ों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक की आबादी लगभग अस्सी से नब्बे प्रतिशत है, किंतु देश के सभी क्षेत्रों में उनका प्रतिनिधित्व न के बराबर है । इसका मुख्य कारण राजनीतिक जागरूकता का अभाव है। कहा कि यह स्थिति अत्यंत भयावह दुखदाई और मन मस्तिष्क को झकझोर देने वाली है। यदि हम भी जागरूक हो जायें सब कुछ हासिल हो जायेगा। सभी को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है । किसानों को खाद, बीज ,कीटनाशक दवाओं का उचित प्रबंध हो सकता है । इसके लिए हमलोगों को संगठित होने की जरूरत है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय मौर्या, विधान सभा अध्यक्ष अजय मौर्य, मनोज कुशवाहा, शिवपूजन मौर्य, धनंजय कुमार, कमलाकर, रानी सिंह, विमलेश चौहान, अशोक निषाद, आजम खान, राकेश आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*