जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता, खण्डवारी कॉलेज का दिखा दबदबा

चंदौली जिले के चहनियां स्थित मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज में रविवार को कोच डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मां भगवन्ती देवी स्मरणीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
 

चहनियां में विजयी खिलाड़ियों को मिला प्रमाणपत्र

शील्ड देकर क्षेत्राधिकारी ने बढ़ाया हौसला

 निदेशक ने भी खिलाड़ियों को दी भविष्य के लिए शुभकामना 

 

चंदौली जिले के चहनियां स्थित मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज में रविवार को कोच डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मां भगवन्ती देवी स्मरणीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सोमवार की देर रात को समापन हुआ। सभी अतिथियों को कोच डॉ. अजय सिंह ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। 
           

Badminton in Khandwari Devi Inter College
 इस प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर ,चन्दौली, मऊ जनपद के कुल 140 टीमों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। बालक सीनियर वर्ग में सिंगल में गाजीपुर के यश लोक विजेता रहे। दूसरे स्थान पर गाजीपुर के ही हर्ष रहे। बालिका सीनियर वर्ग सिंगल में चहनियां खण्डवारी कालेज की यशिका प्रथम व खण्डवारी कालेज की ही निशा द्वितीय रही। जूनियर बालिका डबल्स में श्वेता व तनिष्का प्रथम रही व अंजली व शगुन उपविजेता रही। 

Badminton in Khandwari Devi Inter College

विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश राय, मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह व कोच अजय सिंह ने बच्चों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

 इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि खेलकूद बच्चों का एक अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद जरूरी है। ये बच्चे यहां से खेलकर देश विभिन्न स्थानों पर जाएंगे, जो जनपद, विद्यालय व परिजनों का नाम रौशन करेंगे। यही मेरा साधुवाद है।

मौके पर विशिष्ठ अतिथि निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद चाहे जो भी हो खेलने वाले खिलाड़ी एक दिन जरूर कामयाब होते हैं। ये गर्व की बात है कि इसी विद्यालय की छात्रा निशा यादव आस्ट्रेलिया में खेलने जा रही है। 


             
इस दौरान डॉ. संजय त्रिपाठी, प्रधान सावित्री गुप्ता, सरिद्वार यादव, आनन्द सिंह, सुनील सिंह, शिवकुमार सिंह, आदिनाथ, चिंकू आदि उपस्थित थे। व्यवस्थापक लकी मोसाहिद व दिलीप यादव ने अतिथियों का धन्यबाद ज्ञापित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*