प्राथमिक विद्यालय में केक काटकर मनाया गया बाल दिवस, उत्साहित दिखे बच्चे
बाल दिवस पर केक काटकर दी बधाई
स्कूल में ऐसे आयोजन से खुश दिखे बच्चे
प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा के बच्चे व अध्यापकों की सहभागिता
चंदौली जिले में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं प्रधानाध्यापक फैयाज ने पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारत निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान समर्पण के बारे में जानकारी दी गई। इस दिन के बारे में बच्चों को बताया गया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है। इनको बच्चों से विशेष प्रेम था और उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई।
बाल दिवस दिन बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाने की खास पहल शुरू की गयी।
इस अवसर पर आशुतोष सिंह, सरोज यादव, प्रीतम मिश्रा, कामिनी तिवारी, राजकुमारी सिंह,गीता देवी, उर्मिला देवी आदि शिक्षक कर्मचारी व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*