जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सन्त निरंकारी द्वारा बलुआ घाट की हुई साफ सफाई

सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलुआ घाट पर सर्वप्रथम प्रार्थना किया गया। फिर सेवादारों ने बलुआ बाजार होते हुए पूरे पश्चिम वाहिनीं घाट की साफ सफाई किया ।
 

"स्वच्छ जल, स्वच्छ मन" अभियान के तहत गंगा घाट की सफाई

बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन पर सफाई सेवा का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सफाई अभियान जारी

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से 75वां आजादी के अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत "स्वच्छ जल स्वच्छ मन" को ध्यान रखते हुए बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में सन्त निरकारी मिशन के चहनियां, धानापुर, डेढ़ावल, रामगढ़, टाण्डाकला ब्रांच के करीब 200 सेवादारों द्वारा साफ सफाई किया गया ।

Balua Ghat Safai

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलुआ घाट पर सर्वप्रथम प्रार्थना किया गया। फिर सेवादारों ने बलुआ बाजार होते हुए पूरे पश्चिम वाहिनीं घाट की साफ सफाई किया ।

Balua Ghat Safai

इस दौरान मुखी डॉ.नीलम राम ने बताया कि यह कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है । मिशन का उद्देश्य मानव से मानव प्रेम करे । जो आज दिख नही रहा है । हर मनुष्य के प्रति मानवता दिखाना,लोगो से प्रेम से बात करना हम सबका उद्देश्य है । ये तभी खत्म होगा जब हम अपने अंदर परिवर्तन लाये। आज इंसान के अंदर इंसानियत खत्म हो गयी है। सबसे पहले लोगो को नशे से दूर रहना होगा । क्योंकि नशा भी मानवता,सम्बंध खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है । अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखे ।

Balua Ghat Safai

इस दौरान जय सिंह,सुनील मुखी,बीरेन्द्र मुखी,छोटेलाल,हरिश्चन्द्र,मुकेश सिंह,जोखन,राजनाथ आदि सेवादार  उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*