जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने 6 वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस द्वारा 06 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हे न्यायालय चन्दौली भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस द्वारा 06 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हे न्यायालय चन्दौली भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में आज थाना बलुआ पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चन्दौली भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरणः-


1.रामअवध यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ यादव नि0 महदेवा (सराय रसूलपुर ) थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0-159/2009 एनसीआर न0 25/09 धारा 323/504 भादवि
2. मनोज यादव पुत्र श्याम नाराय यादव निवासी विसूपुर  थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0-1865/17, अ0सं09/03 धारा 147/323/325/504/506  भादवि 3(1)एससी एसटी एक्ट
3. बलिराम यादव पुत्र खुडबूड निवासी विसूपुर  थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0-1865/17 अ0सं09/03 धारा 147/323/325/504/506  भादवि 3(1)एससी एसटी एक्ट
4. 1.प्रमोद गोड पुत्र स्व0 खटाई गोड नि0 महगांव थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 983/17 अ0सं083/08 धारा 323/504 भादवि
5. राजकुमार पुत्र कन्हैयालाल नि0 कांवर मडईयां थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2007/17 अ0सं0 सी7/2006  धारा 323/342/504/506 भादवि
6. मुरारी यादव पुत्र स्व0 रामनारायन यादव नि0 महदेवा सेवई का पूरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 458/17 एनसीआर सं 38/2008 धारा 323/504 भादवि

 

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप राम, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, पीसी बृजेश मौर्या सम्मलित रहे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*