जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने एजाज अहमद को किया गिरफ्तार, इसके खिलाफ जारी था वारंट ​​​​​​​

चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस  द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

 

चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस  द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को उसके घर से  गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-


 एजाज अहमद पुत्र स्व0 इस्तेयाक निवासी ग्राम सढान थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 51 वर्ष सम्बन्धित धारा 75 अनुसूची -5 प्रपत्र माता –पिता  और वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 अन्तर्गत धारा 05 जनपद वाराणसी


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*