बलुआ पुलिस ने सेचन यादव उर्फ बाढु को भेजा जेल, गैंगस्टर लगने के बाद से था फरार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित था अभियुक्त सेचन यादव
इसके खिलाफ दर्ज हैं 3 मामले
महुअर कला से हुआ गिरफ्तार
चंदौली जिले में अपराधियों व अराजकतत्वों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बलुआ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चले कि डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली तथा रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सेचन यादव उर्फ बाढु पुत्र पोल्हावन यादव निवासी ग्राम महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली को आज ग्राम महुअरकला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1- मु0अ0सं0 264/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2- मु0अ0सं0-265/2023 धारा 379/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3- मु0अ0स0-20/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल चन्द्रप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रंजीत यादव सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*