मारूफपुर बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन, गंदगी फैलाने वालों पर पुलिसिया कार्यवाही
बलुआ पुलिस ने किया चालान
कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप
जानिए किन-किन दुकानों का हुआ चालान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत मारुफपुर चौराहे के आसपास बाजार में सड़कों पर गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध बलुआ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भादवि 290 के तहत चालान किया है, जिससे अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि मारूफपुर बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण करके दुकान लगाते हुए गंदगी फैलाने की मिल रही शिकायत के मद्देनज़र बलुआ प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र ने अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों शाहिल पुत्र हासमी, इम्तियाज़ पुत्र मठेलू, मीर हजमा पुत्र मेराज, पांचू हाशमी पुत्र अजीमुल्ला, हलीक अहमद पुत्र शिराज, भोले अहमद पुत्र नसीर, बदरी आलम पुत्र शुकुरुल्ला, राजेश सोनकर पुत्र विकानू, धनंजय कुशवाहा पुत्र रामआश्रय, रामलोचन पुत्र अछैबर, संतोष गुप्ता पुत्र घूरहु, सुरेश निषाद पुत्र शीतलू, अभिमन्यु गुप्ता पुत्र सत्यदेव गुप्ता, राधेश्याम गौड़ पुत्र सुभाष गौड़, मो नदीम पुत्र सलीम हाशमी के बिरुद्द कार्यवाही करते हुए भादवि 290 के तहत चालान कर दिया है।
पुलिस के द्वारा इतने लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्यवाही पर ख़ुशी जताते हुए प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*