जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने मुठभेड़ का किया खुलासा, बावरिया गिरोह के 3 लुटेरे अरेस्ट, 1 को लगी है गोली

हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में विगत दिनों घटित घटनाओं के सफल अनावरण हेतु लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हुयी मुठभेड़ में 3 लुटेरे अरेस्ट किए गए हैं
 

चंदौली जनपद में ज्वेलर्स की दुकानों में करते थे चोरी

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

 भारी मात्रा में कीमती आभूषण भी हुए हैं बरामद

इन 4 बड़ी चोरियों का हुआ खुलासा 

 

चंदौली जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में विगत दिनों घटित घटनाओं के सफल अनावरण हेतु लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हुयी मुठभेड़ में 3 लुटेरे अरेस्ट किए गए हैं, जिसमें से एक को गोली भी लगी है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी बलुआ डॉ. आशीष कुमार मिश्र व एसओजी चन्दौली के प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्र अपनी टीम के साथ दिनांक 20 जनवरी 2025 को चहनिया चौराहे पर मौजूद थे, कि उसी दौरान सूत्रों से खबर प्राप्त हुयी कि बावरिया गिरोह के कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में डाक बंगला मथेला के दीवार के पास गेहूँ के खेत में सड़क के किनारे साइ‌किल के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा चौकी प्रभारी मारूफपुर तरूण पाण्डेय,चौकी मोहरगंज के उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी व चौकी प्रभारी कैलावर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव के साथ डाक बंगला मथेला पहुँचे, जहाँ एक दीवार के किनारे कुछ लोग छिपकर बैठे थे। पुलिस टीम को अचानक देखकर बैठे व्यक्ति भागने लगे। 

कहा जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा आत्मसर्मपण की चेतावनी दिये जाने पर भाग रहे बदमाशों ने उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम आत्मरक्षा जबावी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर गया। मौके पर साइकिल से भाग रहे दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक घायल बदमाश की तलाशी के दौरान कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूत 315 बोर व कुल 2500 रूपया बरामद किया गया। बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी थी। जिसकी पहचान 45 वर्षीय धारा सिंह पुत्र पुत्र टिकू राम उर्फ टीकू जी कावड़िया निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं के रुप में हुयी। 

Balua Police Encounter


बदमाश की साइकिल पर टंगे प्लास्टिक झोला से 1. पाजेब एक जोड़ी, 2. कमरपेटी एक अदद मटमैले रंग में इस्तेमाली, 3. एक अदद छोटा लोटिया 4. एक जोड़ी हाथ का कड़ा, 5. मोटी पतली पाँच अदद चैन, 6. विभिन्न वजन व डिजाइन की 12 जोड़ी पायल, 7. तीन अलग अलग डिजाइन की सिंगल पायल 8. बचकानी कड़ा चार जोड़ी, 9. बालचोटी एक अदद, 10. हाथ का पंजा तीन अदद, 11. चाभी छल्ला एक अदद, 12. एक अदद चाँदी का सिक्का 1912 लिखा, 13. एक अदद ब्रेसलेट, 14. लाकेट, पैर की बिछिया व अंगुठी व एक ताबीज व अलग अलग डिजाइन की ताबीज, 15. एक अदद पीली धातु की कील अलग पन्नी में रखी तथा इसी झोले में एक अदद छोटी हथौड़ी मय लकड़ी के के बेट की, एक अदद लोहे की रेती पीले रंग का बेत लगा, एक अदद पिलास बरामद किया गया।  


मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये दो अन्य बदमाशों की पहचान-


 2. भगीरथ पुत्र बालकिशुन निवासी पछड्या बनारसीदास थाना कोतवाली जनपद औरयां उम्र 40 वर्ष के रुप में हुयी है। इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 व कुल 1570 रूपये व एक साइकिल जिस पर टंगे झोले से 1. एक जोड़ी पाजेब 2. एक चाँदी की चैन. 3. दो अदद चाँदी का कमरबन्द, 4. दो जोड़ी बचकानी कड़ा, 5. दो अदद ब्रेसलेट, 6. पैर की पैजनी दो अदद, 7. पतली चैन दो अदद, 8. एक अदद बाल की क्लिप चैन युक्त, 9. एक अदद गिलास छोटा, 10. चार अदद बाल का क्लिप 11. एक अदद सिक्का 1884 लिखा, 12. बिछिया व अंगूठी कुल 107 अदद, 13. कान का टप्स 16 अदद, 14. ताबीज व लाकेट 19 अदद, 15. दो अदद पायल 16. हुक व टप्स छोटा छोटा अलग अलग तथा उसी झोले में बड़ा पेंचकस लगभग 36 सेमी, एक अदद हथौड़ा 27 सेमी का बेंत फल की लम्बाई 10.5 सेमी, पाइप लोहे की 37 सेमी एक इंच वाली,एक अदद पाइप मोटा 32 सेमी, लकड़ी के दो गुटके (एक तिकोना व एक चौकोर) तथा एक अदद सुम्मी 11 सेमी लोहे की बरामद हुयी। 


3. सुनील पुत्र धारा सिंह निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं के रुप में हुयी, इसके कब्जे से कुल 930 रूपया, एक साइकिल जिस पर टंगे झोले से  1. एक जोड़ी पैर का कड़ा 2. एक अदद चेन लाकेट, 3. एक जोड़ा बचकानी कड़ा, 4. एक अदद ब्रेसलेट, 5. बिछुआ, अंगुठी, टप्स व लाकेट कुल 24 अदद तथा काली पालीथीन में सफेद धातु के निम्नलिखित सामान मिले जिनका विवरण है- 1. सफेद धातु के तीन जोड़ी पायल पुराना इस्तेमाली व दो जोड़ी बिछिया। तथा उसी झोले में रखा एक अदद गुलेल हरे रंग की, पाँच बोल्ट लोहे का, एक अदद छोटा पिलास, एक अदद खुरपी, दो अदद लकड़ी का छोटा छोटा गुटका बरामद किया गया। 


पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घूम घूम कर भिन्न-भिन्न जगहों पर फेरी लगाकर दिन में कम्बल बेचने के बहाने से दुकानों की रेकी करते हैं तथा रात में चिन्हित स्थानों पर खासकर सोने चाँदी के दुकानों में शटर आदि तोड़कर चोरी कर लेते हैं। जहाँ चोरी कर लेते हैं वहाँ से भाग कर फिर दूसरी जगह ऐसा ही करते हैं। आज भी हम लोग पूर्व में चोरी किये गये माल का बटवारा करने व सकलडीहा बाजार में चोरी करने की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे कि हम तीन लोग पकड़े गये तथा हम लोगों के साथ 1. खेम सिंह पुत्र सुखदेव 2. छविराम पुत्र डोंगर लाल 3. विद्या पुत्र मौफी राम 4. नरेश पुत्र जियाराम समस्त निवासीगण ग्राम भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूँ भी थे जो अभी अभी हम लोगों का साथ छोड़कर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं तथा यह जो जेवर बरामद हुया हैं।  


इन चोरी की घटनाओं को किया स्वीकार..


▪️दिनांक 12 जनवरी 2025 को दो से तीन बजे के बीच रात्रि में मोहरगंज बाजार में गहने की दुकान का दरवाजा तोड़कर चुराये थे।
▪️दिनांक 07 जनवरी 2025 को चन्दौली कस्बे से हम लोग सुनार की दुकान में सेंध लगाकर चोरी किये थे। 
▪️दिनांक 11 दिसंबर 2024 की रात में एक से तीन बजे के बीच मजिदहा बाजार में सोने चाँदी की दुकान में पीछे के रास्ते से उतर कर दरवाजा तोड़कर तथा दीवार को ईट निकाल कर चोरी किये थे। 
▪️दिनांक 07 दिसंबर 2024 की रात में जनपद गाजीपुर के सैदपुर के पास भीमापार बाजार में गहने की दुकान से चोरी किये थे। 

 

सभी जगह से चोरी किये गये गहनों मेरे से कुछ गहना हम लोग राह चलते राहगीरों को बेचकर अपने अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसे ले लिये थे। हम लोगों के पास से जो पैसे आप लोग बरामद किये हैं वह उसी का है तथा हम लोगों के जो अन्य चार साथी मौके से भाग गये हैं उनके पास भी सभी चोरियों से सम्बन्धित काफी मात्रा में जेवर व पैसे हैं। 

Balua Police Encounter


पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या-16/25 धारा 109(1)/313/317(2)/115(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स पंजीकृत कर करीब 02.10 बजे गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त धारा सिंह पुत्र पुत्र टिकू राम उर्फ टीकू जी कावड़िया निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष को चिकित्सकिय उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 


पंजीकृत अभियोग-


मुकदमा अपराध संख्या-16/25 धारा 109(1)/313/317(2)/115(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स थाना बलुआ 


अपराधिक इतिहास-


मुकदमा अपराध संख्या-05/25 धारा 331 (4) / 305 (ए) बीएनएस  थाना चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या- 248/24 धारा 331(4)/305 (ए) बीएनएस थाना चन्दौली 
मुकदमा अपराध संख्या- 07/25 धारा 331(4)/305 (ए) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस 
मुकदमा अपराध संख्या-16/25 धारा 109 (1)/313/317(2)/115 (2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ आशीष कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, उपनिरीक्षक चन्द्रप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह,  प्रमोद यादव के अलावा एसओजी चन्दौली के प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्र, हेड कांस्टेबल अरविन्द भारद्वाज, आनन्द सिंह, राणाप्रताप सिंह, विजेन्द्र सिंह, रामानन्द यादव, राजेश यादव और सर्विलांस टीम के कांस्टेबल अजीत सिंह, नीरज मिश्रा व उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*