बलुआ थाने में दर्ज हुआ मामला, सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर होगी कार्रवाई..!
महिला शिक्षिका का संगीन आरोप
सीसीटीवी कैमरा लगाकर निजता के हनन का आरोप
चंदौली समाचार की खबर के बाद एक्शन
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज की अध्यापिका ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर निजता के हनन का संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाने जाने व पुलिस कप्तान के न मिलने की खबर जैसे चंदौली समाचार पर प्रकाशित की गयी, तत्काल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।
जब पीड़ित शिक्षिका के घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस अधीक्षक पीड़ित की समस्या बिना सुने ही उठ कर चले गए। जिससे पीड़ित महिला काफी आक्रोशित नजर आई और कहा कि पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए तमाम तरह की योजनाओं गिनाती रहती है, लेकिन जब एक पीड़िता अपनी बात कहने के लिए आती है तो कप्तान साहब बिना सुने ही वहां से उठकर चले जाते हैं।
इसे भी पढ़ें - महिला शिक्षकों के रेस्ट रूम में लगाया गया है सीसीटीवी कैमरा, पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के इस रवैया से नाराज महिला ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत पुलिस द्वारा न्याय दिलाने का ढिढोरा पीटने का दावा खोखला है ।
हालांकि मामले में चंदौली जिले की बलुआ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन करने जांच करने व कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही कहा कि थाना बलुआ अंतर्गत टांडा स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षिका द्वारा निजता का हनन का आरोप पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*