इस लड़की को घर पहुंचाने में करें बलुआ पुलिस की मदद, मोबाइल नंबर 945440 3180 दें जानकारी
लावारिस अवस्था में रात करीब 8 बजे मिली है लड़की
अपना नाम पता बताने में है असमर्थ
फोटो शेयर करके पहचान करने में बलुआ पुलिस की करें मदद
चंदौली जनपद में बलुआ गंगा घाट के किनारे बलुआ पुलिस को एक लावारिस हालत में एक लड़की मिली है। मासूम सी दिख रही यह लड़की अपना नाम पता बताने में असमर्थ है। वह कुछ बोल नहीं रही है और न ही अपने बारे में कुछ बता पा रही है। इसलिए पुलिस को उससे संबंधित जानकारी लेने में परेशानी हो रही है। ऐसे में पुलिस ने लोगों से इसकी पहचान करने में मदद मांगी है।
बलुआ पुलिस ने उसकी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर इस लड़की के बारे में किसी को जानकारी हो तो वह बलुआ थाना प्रभारी से मोबाइल नंबर 945440 3180 पर संपर्क कर सकते हैं और इस लड़की को सकुशल अपने घर-परिवार के पास पहुंचने में मदद कर सकते हैं।
जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर साझा करते हुए स्थानीय लोगों से अपील की गई कि इस लड़की के तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें, ताकि यह लड़की स्पेशल अपने परिवार के पास पहुंच जाए।
पुलिस ने कहा कि रविवार को यह लड़की बलुआ घाट गंगा तट पर घूमते हुए लावारिस अवस्था में रात करीब 8 बजे मिली है। इसके द्वारा अपना नाम पता नहीं बताया जा रहा है। वह न ही तो कुछ बोल पा रही है। जिले की पुलिस से कहा कि यदि किसी थाना क्षेत्र से इसकी गुमशुदगी की सूचना हो तो कृपया प्रभारी निरीक्षक बलुआ से मोबाइल नंबर 945440 3180 पर संपर्क करें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







