जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा स्नान करने गयी महिला को लगी ठंड, बलुआ इंस्पेक्टर महिला को लेकर पहुंचे PHC

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मंगलवार को मकर सक्रांति पर स्नान करने गयी 55 वर्षीय  महिला सावित्री देवी को ठंड लगने से हालत खराब हो गयी ।
 

सावित्री देवी को ठंड लगने से हालत खराब

इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने तत्काल भेजा अस्पताल

बाद में जिला अस्पताल के लिए रेफर

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मंगलवार को मकर सक्रांति पर स्नान करने गयी 55 वर्षीय  महिला सावित्री देवी को ठंड लगने से हालत खराब हो गयी ।  घाट पर मौजूद रहे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने हालत गम्भीर देख तत्काल अपने वाहन से चहनियां पीएचसी पर भेजा जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । 
           

 सुरतापुर के रहने वाली सावित्री गुप्ता पत्नी स्व.नन्दलाल भोर में मकर सक्रांति के अवसर पर स्नान करने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर भोर में स्नान करने गयी थी। घाट पर ठंड लगने से हालत खराब हो गयी । घाट पर मौजूद बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने हालत गम्भीर होते देख तत्काल अपने साधन से महिला को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये।

इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों की मदद से पहचान कर उसके पुत्र बबलू को बुलाकर महिला को सौंप दिया गया। वहीं महिला की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*