जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस को झांसा देकर भागा तस्कर, गाड़ी से 9 जानवर बरामद

 चंदौली जिले की पुलिस द्वारा अवैध तरीके से होने वाली पशु तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए  लगातार गिरफ्तारी की जी रही है।
 

 मथेला के रास्ते कैलावर होते हुए जा रहे थे बिहार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की चेकिंग

गाड़ी छोड़कर भागा पशु तस्कर

 

 चंदौली जिले की पुलिस द्वारा अवैध तरीके से होने वाली पशु तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए  लगातार गिरफ्तारी की जी रही है। आज बलुआ थाना पुलिस टीम ने मथेला पुलिया के पास से एक पिकप टाटा योद्धा में कुल 9  गोवंशों को बरामद करते हुए गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये तस्कर मथेला के रास्ते कैलावर होते हुए जानवरों को बिहार ले जाने के फिराक में थे।


जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव व अमित कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ मिलकर आज दिनांक 05 फरवरी 2024 को मुखबिर से सूचना के आधार पर 1 अदद पिकट टाटा योद्धा वाहन  UP65 LT7243 को रोककर जानवर बरामद किए। 

गौतस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक गोवंश को लाद कर वध हेतु मथेला के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। इस सूचना पर मथेला भूपौली नहर मार्ग से लोलपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी गयी थी। पुलिस की चेकिंग देख पशु तस्कर भूपौली नहर पुलिया के पहले वाहन को खड़ा कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। भूपौली नहर पुलिया वहद ग्राम मथेला से पिकप वाहन UP65 LT7243 में गौ तस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक लादे 09 राशि गोवंश (जिसमें 07 राशि जिन्दा गोवंश व 02 राशि मृत गोवंश) को बरामद किया गया।

balua police recover

 उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-12/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियाम व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.वाहन स्वामी सद्दाम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गौरी रसूलपुर जनपद वाराणसी 2. 01 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ कैलावर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव व मोहरगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव व विजयशंकर शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*