अब CCTV फुटेज के जरिए हो रही है बदमाशों की खोज, 50 हजार की लूट खोलने के लिए मार रही हाथ-पांव

ड्यौड़ा गांव के सेवा केन्द्र संचालक से 50 हजार की हुई थी लूट
बलुआ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों को पकड़ने में जुटी
लूट में शामिल बदमाशों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के डयौड़ा और बल्लीपुर गांव के समीप बीते सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के आंख में स्प्रे कर 50 हजार लूट लिया था। घटना की जानकारी होने पर बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित किया गया है। इस दौरान टीम में शामिल जवान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि बदमाशों को चिंहित कर पकड़ा जा सकें। हालांकि घटना के 24 घंटे बाद तक बदमाश हाथ नहीं लगे।

आपको बता दें कि क्षेत्र के ड्यौदा गांव निवासी जिबोध प्रजापत्ति उर्फ प्रमोद मजिदहां स्थित यूबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। वह सोमवार की शाम ग्राहक सेवा केंद्र 50 हजार बैग में रखकर साइकिल से घर के लिए रवाना हुआ। लेकिन वह जैसे ही बल्लीपुर और डेवड़ा गांव के मध्य सुनसान जगह पहुंचा कि घात लगाये बाइक सवार दो बदमाश केमिकलयुक्त स्प्रे आँख पर मारकर रुपया भरा बैग, फिंगर मशीन, एक मोबाइल लेकर फरार हो गये। वहीं आँख से थोड़ी राहत मिलने पर पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन जगह- जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। वही एसपी के निर्देश पर बलुआ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा क्षेत्र के कुछ लोगों पर निगरानी कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*