जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हमारा संकल्प विकसित भारत, सेवखर कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों को सार्टिफिकेट देकर मौके पर सम्मानित किया गया, जिसमें सभी लोगों ने विकसित भारत  संकल्प यात्रा के बारे में अच्छी तरह से जाना और समझा।
 

विकसित भारत के लिए चल रही योजनाओं का प्रचार

सेवखर गांव में पहुंची  भारत संकल्प यात्रा की वैन

लोगों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि हमारा  देश पूरी तरह से विकसित देश  के रूप में जाना जाए। सन 2047 तक पूरे देश को विकसित देश के रूप में जाना जाए। उसी के क्रम में संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है।

बुधवार को ग्राम सभा सेवखर कला में हमारा संकल्प विकसित भारत के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन सेवखर कला पर एलईडी वाहन द्वारा उत्तर प्रदेश और भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का चलचित्र के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया।

bharat sankalp yatra

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर द्वारा सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक करके बताया गया। उन सभी लोगों ने प्राप्त योजनाओं के लाभ के बारे में भी फीडबैक दिया,  जिसमें कलावती देवी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, गायत्री ने पीएम उज्जवल योजना, पीएम आवास योजना के बारे में शिवाजी पांडे ने तो धनवती ने दिव्यांग आवास योजना, सुराहू यादव ने वृद्धा पेंशन योजना व श्याम नारायण सिंह ने पीएम सम्मान निधि योजना के बारे में बताया।

bharat sankalp yatra
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नारायण वर्मा एडीओ (एजी) सकलडीहा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सेवखर कला गोपाल सिंह यादव रहे। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय सेवखर कला के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार, अभिमित रॉय और ग्राम पंचायत सचिवों के साथ कृषि विभाग और कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर द्वारा किया गया।

bharat sankalp yatra

पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों को सार्टिफिकेट देकर मौके पर सम्मानित किया गया, जिसमें सभी लोगों ने विकसित भारत  संकल्प यात्रा के बारे में अच्छी तरह से जाना और समझा। भारत देश को विकसित बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। पूरे कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद यादव, पंचायत सचिव पप्पू यादव, रामानुज पांडेय,  शशि,ओमप्रकाश, राजू सहित बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे।

bharat sankalp yatra

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*