जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर में भू-माफिया जोरों से हैं सक्रिय, राजस्व और चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा

धानापुर ग्राम सभा की कई सरकारी जमीनें भी अब निजी लोगों के नाम दर्ज हो चुकी हैं। एक व्यक्ति, जो पूर्व में मोबाइल की दुकान चलाता था, अब चकबंदी विभाग में दलाली करता है।
 

धानापुर में जमीनों को हड़पने का खेल जारी

सरकारी और निजी जमीनों पर हो रहा अवैध कब्जा

राजस्व और चकबंदी विभाग की भूमिका दिख रही है संदिग्ध

चंदौली जिले के धानापुर कस्बे में भू-माफिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि राजस्व और चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों और असहाय लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। कई मामलों में भू-माफिया अपने करीबियों के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवा कर उसे ऊंचे दामों में बेच रहे हैं।

बताते चले कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दलाल, जिनके पास पहले कोई जमीन नहीं थी, अब बड़े भू-स्वामी बन गए हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि चकबंदी के बाद इन लोगों के नाम इतनी जमीन कैसे दर्ज हो गई।

धानापुर ग्राम सभा की कई सरकारी जमीनें भी अब निजी लोगों के नाम दर्ज हो चुकी हैं। एक व्यक्ति, जो पूर्व में मोबाइल की दुकान चलाता था, अब चकबंदी विभाग में दलाली करता है और उसके पास कई जिलों और राज्यों में संपत्ति है।

Bhu Mafia Active

ओदरा गांव निवासी रामनिवास यादव ने आरोप लगाया है कि उनके पिताजी ने 1996 में जो जमीन रजिस्ट्री कराई थी, उस पर अब भूमाफिया जबरन कब्जा कर रहा है। उन्होंने बताया कि चकबंदी के दौरान उनके खेत के हिस्से को रोड में दिखा दिया गया, जो पुराने नक्शे में नहीं था। इस संबंध में उन्होंने धानापुर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया है।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि चकबंदी के दौरान कई लोगों के कागजात से छेड़छाड़ की गई है।

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता श्रवण कुशवाहा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भू-माफिया के डर से कोई भी व्यक्ति खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीण न्याय के लिए प्रशासनिक कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*