लटक रहे जर्जर तार को लेकर ग्रामीणों में रोष, लगता है हादसे के बाद बदलेंगे तार
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/39198ff6c28675f8c9d91e7b1644a879.jpg)
शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं उठा रहे कोई कदम
हो सकती है कभी भी कोई बड़ी घटना
चहनिया क्षेत्र के सढ़ान गांव का मामला
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के सढ़ान गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी जर्जर लटक रहे तार को नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में भारी रोष दिख रहा है। इस क्रम में मंगलवार को ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर चेतावनी दी। साथ ही आला अफसरों से ध्यान देने की बात कही है।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही से सढ़ान ग्राम सभा में कभी भी घटना हो सकती है। सन 1978 में कृषि कार्य के लिए विद्युतीकरण किया गया था। उस समय 11 हजार वोल्ट लाइन का तार मुख्य मार्ग तथा खेतों से होकर पंपसेट तक पहुंचा था। एक पोल से दूसरे पोल की दूरी 100 मीटर रखी गई। वर्तमान समय में पोल जर्जर होने तथा तार में ढीला होने के कारण मुख्य मार्ग तथा खेत में लटक गया है। इससे कभी भी घटना हो सकती है। इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया जा चुका है, लेकिन अनसुना कर दिया जाता है। इसीलिए आज हम लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं।
इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र, बबलू, वेदप्रकाश, राजेश, त्रिभुवन, अशोक, स्वतंत्र आदि शामिल रहे। सबने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी हादसे के बाद ही अफसरों की आंख खुलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*