जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

संदीप के बांया पैर टूट गया और पाँव की एडी कट कर अलग हो गयी कार मोटर साइकिल की जोरदार तक़्कर की आवाज सुन ग्रामीण सड़क की तरफ दौड़ पडे घायल संदीप राय को आनन फानन में उठा कर निजी चिकित्सालय लें गये।
 

धीना थाना क्षेत्र के जनौली पुलिया के पास हुआ हादसा

कार ने मारी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर

मोटरसाइकिल चालक संदीप गंभीर रूप से घायल

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के जनौली नहर की पुलिया पर नहर की पटरी से आरही कार ने कमालपुर धीना मार्ग पर गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब संदीप राय 34 वर्ष निवासी फिरोज पूर जिला गाजीपुर आपने जीजा प्रदीप राय रैथा के घर आया हुआ था। 

bike rider injured

आपको बता दें कि शाम को अपनी मोटर साइकिल प्लेटीना से कमालपुर पम्प पर डीजल लेने जा रहा था तभी अचानक जनौलीं गांव निवासी प्रदीप सिंह घर से आर्टिका कार UP 53CK 5792  नहर से आ रहें थे कि सड़क पर चढ़ते ही  मोटर साइकिल से जोरदार टक़्कर हो गयी जिससे संदीप राय की मोटर साइकिल सहित बीस मीटर दूर तक सड़क पर घसीटता रहा।

संदीप के बांया पैर टूट गया और पाँव की एडी कट कर अलग हो गयी कार मोटर साइकिल की जोरदार तक़्कर की आवाज सुन ग्रामीण सड़क की तरफ दौड़ पडे घायल संदीप राय को आनन फानन में उठा कर निजी चिकित्सालय लें गये। जहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।  संदीप के परिजन गाजीपुर उपचार के लिए आपने साथ लें गये। 

इस संबंध में चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश ने बताया दोनों पक्ष इलाज के लिए तैयार हो गये। जिससे प्रशासनिक कोई कारवाही नहीं चाहते है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*