जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा कोतवाली के सघन क्षेत्र तिराहे के पास हादसा, बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

सकलडीहा कोतवाली इलाके में अवैध रूप से बिना नंबर के बालू लदे ट्रैक्टर इसी तरह से दौड़ते रहते हैं और आए दिन उनसे दुर्घटनाएं होती हैं। पुलिस इन पर लगाम लगाने के बजाय  इनसे गुपचुप तरीके से धन उगाही किया करती है।
 

बोगा ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी

लोगों ने घायल हालत में भेजा अस्पताल


चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके के सघन क्षेत्र तिराहे पर एक बिना नंबर की बालू लदे बोगा ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल अस्पताल के लिए भिजवाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/chandaulinews/status/1650100825572913152?t=VJqfLCJb8yjO7CEfnvQJdQ&s=19


bike tractor Accident

 वहीं घटनास्थल पर बोगा ट्रैक्टर और बाइक मौजूद है। बाइक का नंबर यूपी 67 एक्स 8793 है। जबकि ट्रैक्टर पर कोई नंबर नहीं लगा है। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

 bike tractor Accident

 बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली इलाके में अवैध रूप से बिना नंबर के बालू लदे ट्रैक्टर इसी तरह से दौड़ते रहते हैं और आए दिन उनसे दुर्घटनाएं होती हैं। पुलिस इन पर लगाम लगाने के बजाय  इनसे गुपचुप तरीके से धन उगाही किया करती है, जिससे इस तरह की गाड़ियां बेलगाम होकर दौड़ती रहती हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*