जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिना कनेक्शन के आ गया बिजली का बिल, बिजली विभाग की महिमा अपरंपार

चंदौली जिले के टांडा कला में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत सोनबरसा टांडाकला गांव में बिजली का तार और खंभा लगाया था।
 

सोनबरसा टांडाकला गांव का मामला

2018 में सौभाग्य योजना के तहत लगा था तार व खंबा

बिजली विभाग ने कनेक्शन देने के लिए नहीं उठायी जहमत

चंदौली जिले के टांडा कला में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत सोनबरसा टांडाकला गांव में बिजली का तार और खंभा लगाया था। लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं हुआ है। इसके बाद भी ग्रामीणों को बिजली का बिल भेज दिया है। बिल देखकर ग्रामीण नाराज हो गए और सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कनेक्शन के बिजली विभाग बिल भेज दिया है। चेताया कि इसे ठीक नहीं कराया गया तो गांव के लोग धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं।  इस सम्बन्ध में जेई सुभाष यादव ने कहा कि शिकायत संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जाँच कर कनेक्शन किया जाएगा और बिल भेजे जाने की भी जांच करायी जाएगी। 

सोनबरसा टांडाकला निवासिनी उर्मिला देवी पत्नी मदनलाल ने बताया कि वर्ष 2018 में सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग दस घर की पट्टी के लिए विभाग पोल लगाकर तार खींचकर हर घर में मीटर लगा दिया गया। लेकिन अब तक उस कनेक्शन नहीं दिया गया। ऊपर से घर बिजली बिल विभाग के कर्मियों ने पहुंचा दिया गया है।

Bill without connection

 इस सम्बन्ध में विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर बिजली कनेक्शन जुड़वाने का अनुरोध किया गया था। जिसपर उन्होंने प्रार्थना पत्र को जेई चहनियां को निस्तारित कराने का निर्देश दिया था। फिर भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्या समाधान की मांग की है। 

प्रदर्शन करने वालों में सुनीता, किरण, रामा, उर्मिला, रेखा, गीता, संगीता, रिंकू, अशोक, प्रिंस, मदन, पुल्लू, श्रीराम, सुरेश, छोटू, अखिलेश आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*