मंत्री के काफिले में चल रही भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, जानिए कैसे हुआ हादसा

बाइक सवार को बचाने में गड्ढे में चली गयी गाड़ी
हादसे के समय दूसरी गाड़ी में सवार थे काशीनाथ सिंह
बाल-बाल बचा ड्राईवर और बाइक सवार
चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के आवाजापुर गांव के पहले नहर पुलिया के समीप उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के काफिले में धानापुर जाने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह की गाड़ी मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई ।

लोगों का कहना है कि भाजपा जिला अध्यक्ष दूसरे गाड़ी में सवार थे और केवल गाड़ी में चालक ही सवार था। सूचना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और गाड़ी को किसी तरह बाहर निकलवाया और डैमेज गाड़ी को एजेंसी के लिए भिजवाया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन शुक्रवार को हुआ था। वह कुंडा खुर्द गांव में गंगा कटान को रोकने के लिए सरकार द्वारा कराए गए कार्यों का जहां निरीक्षण किया। वहीं धानापुर के नरौली में भी चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे कि इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी काफिले में पीछे थी और आवाजापुर के निजी महाविद्यालय के पहले रामरेपुर से आने वाली पुलिया नहर रोड पर एक मोटरसाइकिल आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी चालक साइड में काट लिया और गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई।

गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था और किसी को खरोच तक नहीं लगी। चालक द्वारा तत्काल घटना की जानकारी गाड़ी मलिक व भाजपा जिला अध्यक्ष काशी नाथ सिंह को दी गई। तत्काल वापस आकर किसी तरह क्रेन से गाड़ी को बाहर निकलवा कर एजेंसी बनवाने के लिए भेजा गया।
इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के साथ हम लोग धानापुर जा रहे थे कि इसी दौरान हमारी खाली गाड़ी काफिले में एकदम पीछे चल रही थी। रास्ते में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क के किनार गड्ढे में चली गई और किसी को खरोच तक नहीं लगी। एजेंसी में बनवाने के लिए गाड़ी को भेज दिया गया। भगवान का शुक्र है कि बाइक सवार भी बच गया और किसी को चोट भी नहीं लगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*