सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से बार-बार लगा रहे गुहार, पुल को ठीक करा दें 'सरकार'
गोहदा पंडुकपुर मार्ग के इस पुल से यातायात बंद हो जाने से शादी विवाह जैसे आयोजनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की जरूरत है।

लेहरा मनिहरा ड्रेन पर बना पुल है टूटा
8-10 गांव के लोगों को आने जाने में होती है परेशानी
पहले भी दिया जा चुका है पत्र
एकबार फिर दिला रहे हैं याद
चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके में मौजूद लेहरा मनिहरा ड्रेन पर बने पुल के टूटने से गोहदा पंडुकपुर मार्ग पर लोगों के आवागमन में बड़ी समस्या हो रही है। इस समस्या को स्थानीय सांसद के संज्ञान में रखते हुए चंदौली लोकसभा के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से गोहदा पंडुकपुर मार्ग पर बने पुराने पुल की मरम्मत कराने और आवागमन के लिए खुलवाने की मांग की है। उस मार्ग से लगभग 8 से 10 गांव के लोगों का आवागमन होता है, जो कई दिनों से बंद है।

इस समस्या का समाधान करने के लिए चहनिया मंडल महामंत्री घनश्याम तिवारी ने भी सांसद से इस मुद्दे पर बातचीत की थी। हालांकि, अभी तक इस कार्य को शुरू करने की कोई ठोस पहल नहीं की गयी। उसी के कारण चहनिया मंडल महामंत्री घनश्याम तिवारी ने एक बार फिर से सांसद महोदय को याद दिलाया है।
गोहदा पंडुकपुर मार्ग के इस पुल से यातायात बंद हो जाने से शादी विवाह जैसे आयोजनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की जरूरत है।
इस मामले में सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से लोगों ने अपील की है कि आवागमन की समस्या के मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसके लिए संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दें ताकि लोगों को आने जाने में हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*