भाजपा जिलाध्यक्ष व चकिया विधायक ने पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआत
रैथा गांव में पौधारोपण कार्यक्रम
सम्मिलित हुए भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ चकिया विधायक
गांव-गांव में वृक्ष लगाने की मुहिम पर काम शुरू
चंदौली जिले के धानापुर पूर्वी मंडल के सेक्टर बरहन के रैथा गांव में भाजपा द्वारा आयोजित प्रकृति को बचाने के लिए वृक्ष लगाने का अभियान के क्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा चकिया विधायक द्वारा वृक्ष लगाकर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया।
बता दें कि इस गर्मी में बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए भाजपा के द्वारा गांव-गांव में वृक्ष लगाने की जो मुहिम जारी की गई है। उस मुहिम के अंतर्गत धानापुर पूर्वी मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी तथा सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व में रहता गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि चकिया के विधायक कैलाश आचार्य द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी धानापुर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, बूथ अध्यक्ष चंद्रभान राय, सिंटू उपाध्यक्ष, अरविंद उपाध्याय, दिलीप त्रिसुलिया तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*