ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, इन बातों पर चर्चा
कई अधिकारियों ने रखी अपनी-अपनी बात
शिक्षा का स्तर सुधारने की चर्चा
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने किया शुभारंभ
चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा चहनिया विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुअर कला में एक दिवसीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापक का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैली व महुअर कलां की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाता है व आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक करना दर्शाता है। अधिकांश परिषदीय विद्यालयों मे आपरेशन कायाकल्प की कड़ी में 19 पैरामीटर मानक के अन्तर्गत विद्यालयों मे प्रधान लोगों के सहयोग से कायाकल्प कार्य हुआ है। जिसमें विद्यालयों मे बाउंड्री वाल, फर्श पर टाइल्स, पीने का स्वच्छ पानी, रनिंग वाटर सप्लाई, समरसेबुल, शौचालय आदि संसाधनों से परिपूर्ण किया गया हैं और कई विद्यालय में यह कार्य हो रहें हैं। जहाँ कार्य शेष हैं, वहाँ शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
विद्यालय की साज-सज्जा, विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने में शिक्षकों ने भरपूर प्रयास किया है। अब विद्यालयों मे शिक्षा गुणवत्ता को उच्च श्रेणी का बनाने का प्रयास करें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय, ब्लॉक प्रमुख , बनवारी पाण्डेय, बिरेन्द्र यादव, नन्द कुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, अनामिका सिंह, प्रतीक्षा मौर्या, अशोक चौहान, आत्मप्रकाश पाण्डेय, प्रेमशंकर मिश्रा सहित ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, जनप्रतिनिधि व शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*