जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक प्रमुख ने की क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

चंदौली जिले के कमालपुर में क्षत्रिय स्पोर्टिंग क्लब बभनियांव के तत्वाधान में शनिवार को सद्भावना कप के तहत कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 

प्रतियोगिता से आगे बढ़ने की खुलती है राह

ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने किया शुभारम्भ

कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता

चंदौली जिले के कमालपुर में क्षत्रिय स्पोर्टिंग क्लब बभनियांव के तत्वाधान में शनिवार को सद्भावना कप के तहत कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौैरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।उद्धघाटन मैच में कमालपुर को हराकर सिद्धार्थ सपोर्टिंग क्लब बभनियांव जेड टीम ने जीत हासिल किया।

आपको बता दें कि कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता में एक दर्जन जनपदीय व क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें गाजीपुर, पलिया, धानापुर, एवती, जमानियां, रेवसा, बनारस, कमालपुर, बभनियांव, इनायतपुर, मुगलसराय, जनौली, रमरेपुर,वाराणसी आदि टीम शामिल रहे। उद्घाटन मैच गाजीपुर व पलिया चन्दौली के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में सिद्धार्थ सपोर्टिंग क्लब बभनियांव जेड टीम ने 12 ओभर में 5 विकेट गंवाकर कमालपुर टीम को 26 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों का काफी भीड़ जुटा रहा। खिलाड़ियों के प्रत्येक रन पर ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे।


इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह ने कहा कि हर खेल में हार जीत लगा रहता है ।युवाओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए।तभी जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलते है। युवाओं को हार की कमियों को खोजकर नए जोश से जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए।


इस मौके पर राजेश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष धानापुर, डॉ संतोष यादव, अवध बिहारी सिंह प्रधान, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, प्रदीप सिंह, सुदामा, लल्लू सिंह, छोटक सिंह, अमरजीत यादव, मोहित सिंह, शनि सिंह, बब्बू दुबे, चन्नू दुबे, राहुल राजभर आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*